छोटे बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए होम बेस्ड यंग चाइल्ड केयर कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में आशा वर्करों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमित रंजन ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों की देखभाल के लिए एचबीवाईसी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसमें बच्चों की गृह आधारित देखभाल में आशाओं की अहम भूमिका रहती है। क्योंकि आशा वर्कर घर-घर जाकर पोषण संबंधी जानकारी, स्तनपान का महत्व, ऊपरी भोजन और भोजन में आवश्यक खनिज तत्वों की उपलब्धता पर तकनीकी जानकारी देती हैं।
2023-03-25