बजट कीमत में लॉन्च हुआ Vivo Y77e 5G, मिलेगी 8GB RAM और 5000mAh बैटरी

वीवो ने ऑफिशियल तौर पर अपनी Y सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Vivo Y77e लॉन्च कर दिया है. वीवो का ये फोन बजट फोन है, जो कि मीडियाटेक चिपसेट और डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. बता दें कि कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में ही लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत CNY 1,699 (करीब 20,100 रुपये) है. ये फोन ब्लू, पिंक, और ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वीवो V77e को दूसरे देशों में कब लॉन्च किया जाएगा.

वीवो Y77e में 6.58 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में 180Hz टच सैंपलिंग रेट भी है. वीवो Y77e मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है.

मिलेगा डुअल रियर सेटअप कैमरा
वीवो Y77e में एंड्रॉयड पर बेस्ड 12 ओरिजिन ओएस पर चलता है. कैमरे के तौर पर Vivo Y77e 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल, जो कि f/2.2 अपर्चर के साथ आता का है.

दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जो f/2.24 अपर्चर के साथ आता है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन के कैमरे में सुपर HDR, स्लो मोशन और सुपर नाइट मोड फीचर्स को सपोर्ट मिलता है.

पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ भी आता है.वीवो वाई77ई में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4जी, 5जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, हेडफोन जैक और बहुत कुछ मिलता है.