बदलते मौसम से प्रभावित हुआ व्यापार

जिला सोलन में लगातार हो रही बारिश से व्यापार काफी ज्यादा प्रभावित हो चुका है ।मौसम इस बार गिरगिट की तरह रंग बदल रहा है। ठंड के मौसम में कभी बारिश तो अचानक गर्मी की अहसास होने लगा है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई जोरदार बर्फबारी के कारण अंचल में तेजी से मौसम ठंडा हुआ है। बर्फीली हवा मध्य भारत की तरफ आ रही हैं, जिससे सर्दी अभी जारी रहेगी। पिछले महीने में मौसम के तीनों रंग दिखाई दिए। गर्मी के अहसास के साथ-साथ बारिश और ठंड का असर भी दिखाई दिया। बदलता मौसम व्यापारियों के लिए आफत बन चुका है। सर्दियों का माल बिक नहीं रहा गर्मियों के ग्राहक बाज़ार में नहीं आ रहे है। जिसकी वजह से व्यापार ख़ासा प्रभावित हो चुका है।

जिला सोलन व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष कुशल जेठी का कहना है कि बदलते मौसम से व्यापार काफी ज्यादा प्रभावित हो चुका है। गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास होने लगा है जिसके कारण लोगों का बाजार आना कम हो गया है जिसकी वजह से व्यापार पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ चुका है। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है परंतु अभी तक सर्दियों के कपड़े ही नहीं उतर पाए हैं। जिला सोलन में हुई लगातार बारिश से व्यापारियों का व्यापार करना काफी मुश्किल हो चुका है।