baddi factory on fire :solan today, aditya chadda baddi

बद्दी के काठा स्थित हिमालयन कम्युनिकेशन लिमिटेड उद्योग में लगी भीषण आग

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा स्थित हिमालयन कम्युनिकेशन  लिमिटेड  उद्योग में लगभग 3 बजे उद्योग में रखें हाईटेंशन केबल के त्यार रोल में अचानक आग लग गई आग इतनी ज्यादा थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके बाद उद्योग प्रबंधन द्वारा दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई जिस पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाना शुरू कर दिया मौके पर आग की स्थिति को देखते हुए दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाने के लिए फॉर्म सप्रे का इस्तेमाल भी किया जिसके बाद एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया वही उद्योग का फायर सिस्टम भी सही ढंग से काम नहीं कर रहा था जिसके चलते बद्दी के एक निजी धागा उद्योग से भी फायर टेंडर मंगाया गया वहीं जब उद्योग में लगे फायर सिस्टम को देखा गया तो  यह  पाया गया कि उद्योग द्वारा जो फायर हाइड्रेंट लगाया गया है उसमें प्लास्टिक की पाइपों का इस्तेमाल किया गया है जिसकी जांच दमकल अधिकारी बद्दी द्वारा  की जा रही है

मामले की पुष्टि करते हुए दमकल अधिकारी बद्दी कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया की दमकल केंद्र बद्दी में लगभग 3:25 पर सूचना मिली की काठा स्थित उद्योग में आग लग गई है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो फायर टेंडर्स की मदद से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया आग से लगभग उद्योग का 15 लाख का नुकसान हुआ है फिलहाल आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं लगा है वही जब दमकल अधिकारी से उद्योग में लगे फायर सिस्टम के बारे में पूछा गया तो दमकल अधिकारी बद्दी द्वारा इस पर कोई उचित जवाब नहीं दिया गया जबकि मौके पर उद्योग में फायर सिस्टम के पास से उद्योग तक प्लास्टिक की पाइपों का इस्तेमाल  साफ दिखाई दे रहा था