नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Maket) ने तीन दिन बाद आज मंगलवार को भी तेज का सिलसिला बनाए रखा और सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती बढ़त हासिल की. पिछले सप्ताह दोनों ही सूचकांक में 1.7 फीसदी की तेजी दिखी थी.
सेंसेक्स आज सुबह 212 अंकों की तेजी के साथ 59,463 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 99 अंक चढ़कर 17,698 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी का रुख बनाए रखा, जिससे दोनों ही एक्सचेंज पर बढ़त दिखी. सुबह 9.35 बजे सेंसेक्स 300 अंकों के उछाल के साथ 59,793 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 अंकों की बढ़त बनाकर 17,750 पर ट्रेडिंग करने लगा.
आज यहां लगा रहे दांव
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही M&M, Hero MotoCorp, Asian Paints, Eicher Motors और Britannia Industries जैसे शेयरों पर दांव लगाया और ये स्टॉक्स टॉप गेनर की सूची में आ गए. वहीं, दूसरी ओर Grasim Industries, Hindalco Industries, Apollo Hospitals, Tata Steel और ONGC जैसे शेयरों में आज शुरुआत से ही बिकवाली चल रही है, जिससे ये स्टॉक्स टॉप लूजर की श्रेणी में पहुंच गए.
आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी बढ़त दिख रही और दोनों ही इंडीसेज 0.6 फीसदी की ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं.
किस सेक्टर में कितनी तेजी
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखें तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक और आईटी सेक्टर ने बाजी मारी है और इस सेक्टर के स्टॉक्स जबरदस्त परफॉर्मेंस कर रहे हैं. हालांकि, कमजोर सेक्टर की बात करें तो आज निफ्टी मेटल अकेला ऐसा सेक्टर रहा जिसमें गिरावट दिख रही है. इसके अलावा अन्य सभी सेक्टर ने आज बढ़त बनाई है. Mahindra & Mahindra के शेयर ने आज 52 सप्ताह का हाई स्तर छुआ.एशियाई बाजार भी हरे निशान पर
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह बढ़त पर खुले और हरे निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर आज सुबह 0.34 फीसदी का उछाल दिख रहा है, लेकिन जापान का निक्केई 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट पर कारोबार कर रहा. हालांकि, हांगकांग का शेयर बाजार 0.41 फीसदी की बढ़त पर है तो ताइवान के स्टॉक एक्सचेंज पर भी 0.17 फीसदी का उछाल दिख रहा है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.37 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा तो चीन का शंघाई कंपोजिट 0.40 फीसदी की उछाल पर है.