मुंबई में एक बार फिर से महंगे फ्लैट की कीमत चर्चा में है। आर्थिक राजधानी मुंबई में 252 करोड़ रुपये में देश का सबसे महंगा फ्लैट बिका है। इतना महंगा फ्लैट किसने खरीदा, ये जानना दिलचस्प है। बजाज ग्रुप के चेयरमैन नीरज बजाज ने 252 करोड़ रुपए में ट्रिपलएक्स फ्लैट खरीदा है।
देश का सबसे महंगा फ्लैट
बजाज ग्रुप के नीरज बजाज ने देश का सबसे महंगा फ्लैट खरीदा है। इससे पहले वेलस्पन ग्रुप (Welspun Group) के बीके गोयनका (BK Goenka) ने मुंबई में ही 240 करोड़ रुपये में पेंटहाउस खरीदा था। अब इससे भी महंगा फ्लैट खरीदकर नीरज बजाज देश के सबसे महंगे फ्लैट के मालिक बन गए हैं। बजाज और मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के बीच 18000 स्क्वायर फीट की फ्लैट की डील हो गई है।
कौन हैं नीरज बजाज
बजाज ग्रुप के प्रमोटर्स नीरज बजाज एशिया के अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। उनका जन्म साल 1954 में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल में हुई थी। सिडेनहैम कॉलेज ने उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के एमबीए किया है। बजाज समूह की कमान उनके पास है। बजाज ग्रुप के तहत आने वाले स्टेनलेस स्टील प्रोडक्शन कंपनी मुकंद लिमिटेड के चैयरमैन और एमडी नीरज बजाज हैं। इसके अलावा बजाज ऑटो, बचराज एंड कंपनी और जमनालाल संस की कमान भी नीरज बजाज के पास है। बजाज ऑटो, बजाज आलियांज (Bajaj Allianz) और जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) इन सबकी कमान नीरज बजाज के हाथों में है।
टेनिस प्लेयर हैं नीरज बजाज
नीरज बजाज कारोबार के साथ-साथ खेल के मैदान में भी अपना जलवा दिखाते हैं। वो टेबल टेनिस के चैंपियन खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने 4 बार चैंपियनशिप जीती है। सात बार उन्होंने टेबल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। खेल के लिए उन्हें अर्जुन अवार्ड भी मिला है। बजाज समूह में 50 हजार से अधिक कर्मचारी है। कंपनी का मार्केट कैप 900,000 करोड़ रुपये का है। अगर नेटवर्थ की बात करें तो फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबित उनका नेटवर्थ 65000 करोड़ रुपये है।