यूपी के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों ने इतिहास रच दिया है. केवल एक महीने यानी सावन माह में एक करोड़ से अधिक भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का जिलाभिषेक कर अब तक के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. इससे पहले कभी एक माह में इतने भक्तों का सैलाब काशी में नहीं उमड़ा था.
इस बार सावन माह में धर्म नगरी वाराणसी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. सावन महीने में बाबा नगरी आए भक्तों के आंकड़े ने प्रशासन को चौंका दिया है, क्योंकि इस आंकड़े ने अब तक के सभी संख्या के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि सिर्फ सावन माह में शिव भक्तों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है.
बड़ी बात यह है कि भक्तों के ये आंकड़े प्रशासन द्वारा लगाए गए आधुनिक मशीन द्वारा सामने आए हैं, जो कि बिल्कुल सटीक आंकड़ा बताती है. ऐसे में प्रशासन को वाराणसी में पर्यटन बाजार के लिए नई उम्मीद जगी है.
वैसे तो हर सावन माह में शिव भक्तों की लंबी कतार वाराणसी में देखने को मिलती रही है, लेकिन इस बार विश्वनाथ धाम ने नया रिकॉर्ड बना डाला है. जो आंकड़ा पूरे साल बीतने के बाद भी नहीं छु पाता था, वह आंकड़ा सिर्फ 1 महीने में पूरा हो गया है. जी हां, विश्वनाथ धाम में इस बार एक करोड़ की संख्या में बाबा के भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया है. प्रशासन का यह आंकड़ा कोई अंदाजा नहीं है, बल्कि उनके द्वारा हेड काउंटिंग मशीन के गिने हुए सटीक आंकड़े हैं, जो कि प्रशासन ने इस बार विश्वनाथ धाम में लगवाया था.
इस आंकड़े ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. अक्सर इस महीने में 64 लाख तक आंकड़े पहुंचते थे, क्योंकि यह मौसम पर्यटन का नहीं हुआ करता था लेकिन शिव भक्तों ने इन सारी बातों पर पानी फेर दिया है और बाबा के चरणों में अप्रत्याशित संख्या में आकर इतिहास रच दिया है. वाराणसी में पर्यटन को नई दिशा मिली है. बड़ी बात यह है कि अभी पर्यटन का सीजन बाकी है, जिसमें अंदाजा लगाया जा रहा है कि बड़ी संख्या में पर्यटक वाराणसी की ओर रुख करेंगे.