सात माह के बाद एचआरटीसी की बसें आज से अन्य राज्यों में भी जानी आरम्भ हो गई है | शुरूआती तौर पर अभी ज़्यादा बसों को नहीं चलाया जा रहा है | केवल कुछ रूटों पर ही बसें चलाने की अनुमति दी गई है | यह जानकारी एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने दी | उन्होंने बताया कि कोविड संकट की वजह से बसों को अन्य राज्यों में जाने से रोक दिया गया था | जिसकी वजह से एचआरटीसी को भारी नुक्सान भी उठाना पड़ा और प्रदेश वासियों को भी भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा लेकिन अब प्रदेश सरकार ने बसें चलाने की अनुमति दे दी है | उन्हें उम्मीद है कि बसें चलने से अब एचआरटीसी की वित्तीय स्थिति में भी सुधार होगा |
अधिक जानकारी देते हुए एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने बताया कि अभी चार रूटों पर बसें चलाई जा रही है जिसमे जगजीत नगर से चंडीगढ़ थानाधार भुटटी , शिमला चंडीगढ़ नूरपुर ,सोलन बद्दी ,शिमला चंडीगढ़ रुट शामिल है | उन्होंने कहा कि प्रदेश वासी जो बाहरी राज्यों में रहते है उनकी काफी समय से मांग थी कि हिमाचल से अन्य राज्यों के लिए बसें चलाई जाए | उनकी मांग को देखते हुए बसों को चलाया गया है | उन्होंने कहा कि शादियों और त्योहारों का सीज़न भी आ चुका है जिस से उन्हें उम्मीद है कि बसों में फिर से पहले की तरह सवारियां मिलेंगी और एचआरटीसी अपने वित्तीय घाटे को पूरा कर सकेगी | उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों में जाने वाले चालकों परिचालकों को फेस शील्ड मास्क सैनेटाइजर और ग्लब्ज़ प्रतिदिन उपलब्ध करवाए जाएंगे | बसों को सैनेटाइज़ करवाया जाएगा ताकि कोरोना का संक्रमण ने फ़ैल सके |