जनपद में निजी बसों के द्वारा यातायात के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है और पुलिस व परिवहन विभाग मूकदर्शक बने हुए है। जिला में परिचालकों की लापरवाही सामने आई है, जिसमें कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
मामला जिला के घुमारवीं उपमंडल का है, जहां एक निजी बस अपने रूट पर थी और बस का पीछे का दरवाजा खुला था। बता दें कि बस स्टैंड से जब बसें बाहर निकलती है तो यहां भी यही देखने को मिलता हैं। बस स्टैंड के पास एक पुलिस विभाग की गुमटी बनाई गई है, जहां पर पुलिस कर्मचारी तैनात किया गया है। कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी भी बनाई गई है। लेकिन किसी भी तरह का कोई सुधार देखने को नहीं मिलता।
परिवहन विभाग के RTO रामपाल का कहना है कि इस तरह का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन इन बसों की नियमित रूप से चैकिंग की जाएगी। बस चालक व परिचालक पर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।