Power supply interrupted on 14th November

बिल जमा न करवाने पर कटेंगे कुनेक्शन

प्रदेश विद्युत बोर्ड के विद्युत उपमण्डल सोलन द्वारा उन उपभोक्ताओं के विद्युत कुनेक्शन काट दिए जाएंगे जिन्होंने अक्तूबर, 2020 में अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। यह जानकारी आज यहां विद्युत उपमण्डल सोलन नम्बर-1 के सहायक अभियन्ता आर. विदुर ने दी। 
उन्होंने कहा कि ऐसे कुल 432 उपभोेक्ता हैं जिन्होंने अक्तूबर, 2020 में अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। उन्होंने कहा कि इन उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 28 लाख 12 हजार 993 रुपए है। apmc solan
इन उपभोक्ताओं में 229 घरेलू उपभोक्ता हैं। घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 12 लाख 15 हजार 336 रुपए है। 185 व्यावसायिक उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 13 लाख 39 हजार 997 रुपए है। अन्य 18 उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 02 लाख 57 हजार 660 रुपए है। 
 आर. विदुर ने उपरोक्त सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि नोटिस प्राप्त होन पर शीघ्र बिजली का बिल जमा करवाएं अन्यथा उनके बिजली के कुनेक्शन काट दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी दूरभाष नम्बर 01792-223611 से प्राप्त की जा सकती है। 
बिजली के बिल उपभोक्ता आई.डी के माध्यम से पेटीएम, गूगल पे, अमेजन, भीम एप, फोन पर भी जमा करवाए जा सकते हैं।
.0.