बीनू स्कूल में छात्रों को आपदा प्रबंधन बारे सिखाया

सोलन रमेश ठाकुर

उपमंडल की राजकीय उच्च पाठशाला बीनू में स्कूली छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे व्यवहारिक जानकारी दी ।मॉक ड्रिल में भूकंप , आग और अन्य प्राकृतिक आपदा के समय कैसे बचाव और दूसरों की सहायता करें इस बारे विस्तृत रूप से बताया गया ।नोडल अधिकारी नरेश कुमार और मुख्याध्यापक बीएल नेगी ने मॉक ड्रिल करवाने से पहले छात्रों को आपदा क्या है , यह किस किस प्रकार की हो सकती है और इन सब से बचाव जैसे किया जाए इसकी जानकारी दी ।
मॉक ड्रिल में स्कूल के सभी अध्यापक , अध्यापिकाओं और छात्र – छात्राओं के कर्मी दल बनाए गए ।इसमे चेतावनी एवं जागरूकता टॉस्क फोर्स , रिक्तीकरण टॉस्क फोर्स , खोज एवं बचाव टॉस्क फोर्स , प्राथमिक उपचार टॉस्क फोर्स और अग्नि सुरक्षा टॉस्क फोर्स बनाई गई । इसके माध्यम से सभी को बचाव और सहायता की जानकारी दी गई ।बच्चो को अग्निशमन यंत्र की जानकारी देकर इसे व्यवहारिक रूप से चलना सिखाया गया ।सभी स्कूली बच्चों ने इसमे बहुत रुचि ली ।