बी एल स्कूल में 75वां आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विधार्थियों ने खूब उत्साह दिखाया। आज़ादी के अमृत महोत्सव पर चित्रकला प्रतियोगिता भी कारवाई गई जिसमें बच्चों का देश के प्रति हुनर दिखाई दिया। रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।
सभी विद्यार्थियों ने अपने -अपने हाथों में तिरंगा लहरा कर देश का 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। नन्हे नन्हे बच्चो ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य कर के सभी का मन मोह लिया। देश को आजादी दिलवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया। विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया गया।
स्कूल प्रबंधक श्रीमती वीना बक्शी जी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती रुचिका जी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलता है और विद्यार्थी देश प्रेमी बनते हैं इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों में एकता की भावना ,अनुशासन की भावना जागृत होती है।