बी.एल.स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव

बी. एल. स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रबंधक श्रीमती वीना बक्शी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। सर्वप्रथम भजन गाया गया तत्पश्चात नन्हें -नन्हें बच्चों ने अपनी -अपनी प्रस्तुति दी जो देखने योग्य थी।

कृष्ण और राधा की वेशभूषा में बच्चे ऐसे लग रहे थे मानो सचमुच में रास लीला हो। कृष्ण की भक्ति में सभी विलीन दिखाई दे रहे थे। स्कूल प्रबंधक श्रीमती बीना बक्शी जी ने सभी बच्चों को जन्माष्टमी की बधाई दी। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रूचिका जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन द्वारा विद्यार्थियों में सांस्कृतिक भावना जागृत होती है

और विद्यार्थी प्रत्येक मोहत्सव की विस्तृत जानकारी हासिल करतें हैं। कक्षा नर्सरी से कक्षा तीसरी तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विराज राय बक्शी, वंशिका, प्रियांशी , पूर्वांग, लावेश के नृत्य ने सभी में खूब उत्साह जगाया और प्रशंसा बटोरी।