अमेज़न की प्राइम डे सेल का आज (24 जुलाई) दूसरा और आखिरी दिन है. Amazon सेल में स्मार्टफोन, टीवी, वाटर हीटर, एसी जैसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम, किचन के सामान, कपड़ों, खिलौनों जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल के दौरान ICICI बैंक और SBI के डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी. यही नहीं 6 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी भी मिलेगी.
इन ऑफर्स में फोन पर मिलने वाले बेस्ट ऑफर की बात करें तो यहां से वनप्लस, सैमसंग ओप्पो जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रहा है. अगर आप फोन खरीदने के लिए किसी सेल का इंतज़ार कर रहे हैं तो आइए जानें किन फोन को सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है….
Vivo Y15C: Vivo Y15C के 3GB एक्सपेंडेबल RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,490 रुपये है, लेकिन 34 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 9,499 रुपये में मिलेगा, एक्सचेंज ऑफर में 8900 की एक्सट्रा सेविंग कर सकते है.
सेल में OnePlus 10R पर जरबदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. मोबाइल ऑफर के तहत इसे 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसकी कीमत 38,999 रुपये है.
OPPO A15s: ओप्पो A15s के 4GB एक्सपेंडेबल RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,490 रुपये है, लेकिन 27% डिस्काउंट के बाद ये 10,990 रुपये में मिलेगा. एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 8,900 की एक्सट्रा सेविंग भी की जा सकती है.
Tecno Spark 8T: Tecno Spark 8T के 7GB एक्सपेंडेबल RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, लेकिन 24% डिस्काउंट के बाद 9,899 रुपये में मिलेगा.
Samsung: सैमसंग गैलेक्सी S21 FE पर ग्राहकों को 30% का डिस्काउंट मिलेगी. सेल में ग्राहकों को गैलेक्सी M सीरिज पर भी छूट मिलेगी. ग्राहकों को इसमें 15,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
iQOO 9 SE:
सेल में iQoo 9 SE को 15% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन को 30,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. साथ ही IBD के तहत इसपर 3,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.