बैंक से कर्ज लेने पहुंचा कारोबारी, पता चला पहले से है 10 करोड़ रुपए का लोन, उड़े होश

डिंडोरी. मध्य प्रदेश के डिंडोरी के एक कारोबारी के उस वक्त होश उड़ गए जब उसे पता चला कि उसके नाम पर पहले से ही 10 करोड़ का लोन है. दरअसल, व्यापारी तरुण कुमार जैन कर्ज लेने के लिए बैंक गया था. उसने अपने जरूर दस्तावेज बैंक में जमा कराए. इसके बाद उसे पता चला कि उसने नाम पर पहले से ही लोन है. बैंक ने तरुण को बताया कि उन पर 10 करोड़ का लोन है. व्यापारी का आरोप है कि उनके दस्तावेज का गलत इस्तेमाल कर किसी ने बैंक से लोन लिया है. 10 करोड़ रुपये लोन की जानकारी लगने के बाद व्यापारी हैरान और परेशान है. मंगलवार को उन्होंने एसपी से मदद की गुहार भी लगाई है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा जताया है.

दरअसल, जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 07 निवासी तरुण कुमार जैन किराना व्यापारी है. उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डिंडोरी में बिजनेस लोन के लिए एप्लाई किया था. बैंक प्रबंधन ने जब तरुण जैन की सिबिल रिपोर्ट चेक किया तो मालूम हुआ कि उनके नाम पर पहले से ही 10 करोड़ रुपये का लोन है. लिहाजा बैंक ने तरुण जैन को लोन देने से इनकार कर दिया. बैंक प्रबंधन ने जब 10 करोड़ रुपये लोन की जानकारी व्यापारी तरुण जैन को दी तो उसके होश उड़ गए.

पीड़ित व्यापारी का कहना है कि उनके द्वारा बैंक से किसी प्रकार का लोन लिया ही नहीं लिया गया है. मामले की शिकायत एसपी से की है. शिकायत में उन्होंने यह भी बताया है कि एक फोन नंबर से उन्हें लोन की राशि जमा करने के लिए परेशान भी किया जा रहा है. पीड़ित व्यापारी ने आशंका जाहिर कि उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति को 10 करोड़ का लोन दिया गया है. फिलहाल एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.