ब्रिटेन PM का चुनावः राष्ट्रवादी वोटरों पर निगाह, लिज को रोकने के लिए ऋषि सुनक ने चला ये दांव

लंदन. राष्ट्रवादियों के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए ब्रिटिश PM पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने कट्टरता रोकथाम कार्यक्रम लाने का वादा किया है. ब्रिटिश अखबार टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनक ने कहा कि ब्रिटेन को दुश्मन मानने वाले व्यक्तियों को चरमपंथियों की सूची में शामिल किया जायेगा. 

एक कार्यक्रम में ऋषि सुनक ने कहा कि अगर वह PM बनते हैं तो जो लोग ब्रिटेन को बदनाम करते हैं, उन्हें चरमपंथी मानकर योजनाओं के तहत सरकार के डिरेडिकलाइजेशन प्रिवेंट प्रोग्राम के तहत सबक सिखाया जायेगा. टोरी नेतृत्व के दावेदार ऋषि ब्रिटेन से अत्यधिक घृणा करने वाले लोगों को कट्टरपंथ की नई परिभाषा में शामिल करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ऋषि लिज ट्रस से अपने बढ़ते जीत हार के फासलों को कम करने के लिए राष्ट्रवादियों को लुभाना चाह रहे हैं. 

ऋषि के खेमे ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि इस योजना में वह लोग नहीं आएंगे, जो सरकार या किसी सरकारी नीति की आलोचना कर रहे हो.ऋषि सुनक ने इस्लामिक चरमपंथ पर फिर से ध्यान केंद्रित करने के प्रस्तावों की भी घोषणा की है. ऋषि का मानना है कि इस्लामिक कट्टरपंथ देश के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बनकर उभरा है, जिसे वक्त रहते काबू करना आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री के लिए हमारे देश और हमारे लोगों को सुरक्षित रखने से ज्यादा महत्वपूर्ण कर्तव्य कुछ नहीं है. ऋषि ने आगे कहा कि चाहे इस्लामी चरमपंथ से निपटने के प्रयासों को दोगुना करना हो या देश से नफरत करने वालों को जड़ से उखाड़ फेंकना हो, वह उस कर्तव्य को पूरा करने के लिए जो कुछ भी करना होगा करेंगे.

आपको बता दें कि ब्रिटेन में 80 प्रतिशत लाइव काउंटर टेरर अटैक और 68 प्रतिशत चरमपंथी घटनाओं के आरोपी इस्लामवादी हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में लिज ट्रस लगभग सभी सर्वेक्षणों में ऋषि सुनक से आगे चल रही हैं. हाल ही में टाइम्स अखबार द्वारा किए गए एक YouGov ओपिनियन पोल में ट्रस को ऋषि सुनक से 34 पॉइंट आगे दिखाया गया है. पोल में लिज के समर्थन में 60 प्रतिशत वोट और ऋषि के खाते में महज 26 प्रतिशत दिखाई दे रहे हैं.