मसाला पाव रेसिपी (Masala Pav Recipe): जब कुछ स्वाद भरा खाने का मन हो और सामने कोई मसाला पाव को परोस दे तो इसका मजा ही कुछ अलग हो जाता है. महाराष्ट्र की फेमस फूड डिश मसाला पाव का स्वाद लाजवाब है और इसे हर उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं. स्ट्रीट फूड के तौर पर फेमस मसाला पाव को अक्सर घरों में भी बनाकर खाया जाता है. आप इस फूड डिश को नाश्ते में भी बना सकते हैं. अगर रोज एक जैसा नाश्ता खाकर बोर हो गए हैं और कुछ स्वाद से भरपरा चटपटा ब्रेकफास्ट करने का मन है तो मसाला पाव एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
मसाला पाव बनाने के लिए सामग्री
मसाला पाव बनाने की विधि
2022-08-12