भागसूनाग में स्मार्ट सिटी के पहले इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का काम शुरू

धर्मशाला (ब्यूरो): स्मार्ट सिटी धर्मशाला में अब शीघ्र ही इलैक्ट्रानिक वाहनों को चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। इससे लोगों को इलैक्ट्रानिक वाहनों को चार्ज करने के लिए उचित स्थान मिल सकेगा। बता दें कि धर्मशाला में पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन इंडिया के सिद्धांत को बढ़ावा देने के उदेश्य से धर्मशाला के भाग्सूनाग में पहले इलैक्ट्रानिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का परिचालन शुरू हो गया है। यह धर्मशाला का पहला चार्जिंग स्टेशन होगा। जहां स्मार्ट सिटी में आने वाले इलैक्ट्रानिक वाहनों को चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इससे जहां स्मार्ट सिटी प्रदूषण मुक्त होगा। वहीं पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

उधर, नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त प्रदीप ठाकुर ने बताया कि धर्मशाला में इलैक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण को लेकर नगर निगम की ओर से एक निजी चार्जिंग स्टेशन कंपनी के साथ एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किया गया था। जिसके तहत भाग्सूनाग में पहले इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का परिचालन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में 10 इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों का शीघ्र निर्माण होने के बाद कंपनी की ओर से इनका परिचालन शुरू हो जाएगा।