भाग्य, प्रेम और समृद्धि पाने के लिए घर में रखें फेंगशुई ड्रैगन, जानें इसके लाभ

फेंगशुई शास्त्र में ड्रैगन को ताकत, श्रेष्ठता, दिव्यता, महानता और शूरता का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई के अनुसार, घर पर सुनहरे ड्रैगन को रखना शुभ होता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है. फेंगशुई शास्त्र में ड्रैगन को घर पर रखने के सही नियम और दिशा के बारे में बताया गया है. साथ ही, ड्रैगन के रंग से जुड़े महत्व की भी जानकारी दी गई है. ऐसे पंडित इंद्रमणि घनस्याल से जानते हैं कि ड्रैगन को घर में रखने से पहले किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.

घर में कहां रखें ड्रैगन?
फेंगशुई ड्रैगन को सही जगह पर रखा जाना बहुत महत्वपूर्ण है. गलत जगह पर रखने से इसका उल्टा प्रभाव पड़ सकता है. फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, ड्रैगन को घर पर खुली जगह पर रखना शुभ होता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, लेकिन इसका मुंह घर के बाहर की तरफ नहीं होना चाहिए, इससे धन की हानि हो सकती है. ड्रैगन को स्टडी रूम में रखने से बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है. स्टडी रूम में इसे उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इसी तरह अगर व्यापार में मुनाफा नहीं हो रहा है तो इसे आप अपने दफ्तर या काम करने की जगह पर भी रख सकते हैं. इससे आपको आर्थिक लाभ मिलेगा.

webstory

इन जगहों पर ना रखें ड्रैगन
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, ड्रैगन को दीवान के सामने नहीं रखना चाहिए. ना ही अपने बेडरूम या किसी ऊंचाई वाली जगह पर रखना चाहिए. इससे घर पर तनाव का माहौल बन सकता है. फेंगशुई के अनुसार, हरे रंग का ड्रैगन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, जबकि गोल्डन ड्रैगन समृद्धि के लिए अच्छा माना जाता है. अगर परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य सही नहीं रहता तो घर पर हरे रंग का ड्रैगन का जोड़ा रखना चाहिए. इससे स्वास्थ्य लाभ होने के साथ ही आर्थिक लाभ भी मिलेगा.