सोलन में कांग्रेस द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | प्रेस वार्ता की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने की | शिव कुमार ने जहाँ एक और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर ऊँगली उठाई वहीँ स्वास्थ्य निदेशक हिमाचल की गिरफ्तारी मामले पर सी बी आई जांच की भी मांग की | उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुखिया जय राम ठाकुर स्वच्छ छवि के व्यक्ति है लेकिन उनके नेता भ्र्ष्टाचार की दलदल से बाहर नहीं निकल पा रहे है जिसके चलते भाजपा की छवि दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है | उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी कोविड फंड में इस लिए दिल खोल कर दान कर रहे है ताकि संकट में फंसे दीन दुखियों , लाचार और बेबस लोगों की मदद की जा सके लेकिन कुछ लोग इस पैसे पर भी गिद्ध की तरह नज़र रखे हुए है जिसका सबूत स्वास्थ्य निदेशक की गिरफ्तारी ने दे दिया है |
कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड फंड से खरीद मामले में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है जिसमे अधिकारी और बिचौलिए पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है लेकिन जिस व्यक्ति ने यह ऑडियो वायरल किया उस पर कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है क्योंकि उसका संबन्ध राजनीति में ऊंची पैंठ रखने वाले भाजपा नेता से है | उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं को इस बारे में जानकारी है लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि इस मामले में सी बी आई जांच हो जो भी व्यक्ति जिम्मेवार है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए |