सोलन के परमाणु क्षेत्र में नगर परिषद के चुनाव प्रस्तावित है और इन चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है और परमाणु के 9 वार्डों में अपने उम्मीदवार भी चुनावी जंग में उतार दिए है गौरतलब यह है कि भाजपा द्वारा सभी 9 वार्डों में इस बार महिलाओं पर दांव खेला गया है भाजपा के इस फैसले से महिलाएं काफी उत्साहित नजर आ रही है वही सोलन जिला भाजपा के अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने भी चुनावी बिगुल बजाते हुए कहा कि भाजपा ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी हैं और उनका जीतना तह है | लेकिन कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के बारे में निर्णय तक नहीं ले पा रहे है। जिसे देख कर ऐसा लगता है कि कांग्रेस पिछड़ती जा रही है |
भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने कहां की भाजपा न केवल महिलाओं के उत्थान की बात करती है बल्कि इस बात को साबित करने के लिए उन्होंने परवाणु में सभी वार्डों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा है और उन्हें पूरा भरोसा है कि वह इन चुनावों में जीत हासिल कर परवाणू नगर परिषद पर पूर्ण बहुमत से कब्जा करेंगे और वहां भाजपा का चेयरमैन विराजमान होगा उन्होंने वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस अभी तक अपने उम्मीदवारों का चयन भी नहीं कर पा रही है | और भाजपा ने अपने उम्मीदवार पहले उतार कर आधी जंग तो वैसे ही जीत ली है | आशुतोष वैद्य ने इस मौके पर सभी महिला उम्मीदवारों को बधाई दी और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया |