पिछले महीने वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन बी.के. गोयंका ने एक ट्रिपलेक्स फ्लैट वर्ली की थ्री सिक्सटी वेस्ट इमारत में खरीदा था। यह लक्ज़री फ्लैट वर्ली के ऐनी बेसेंट रोड पर मौजूद है। उद्योगपति ने इमारत में 63, 64 और 65वां फ्लोर टॉवर-बी में खरीदा था। जो कि 30 हजार स्क्वायर फुट में फैला हुआ है।
बजाज ग्रुप के डायरेक्टर ने लोढ़ा मालाबार टॉवर के टॉप थ्री फ्लोर बुक किए हैं। यह इमारत राजभवन के करीब है। इस फ्लैट की कीमत प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से 1.4 लाख रुपए है। यह पता चला है कि उद्योगपति बजाज ने इस फ्लैट के लिए टोकन मनी दे दी है जबकि बाकी पैसे बिल्डिंग को ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट (ओसी) मिलने के बाद दिए जाएंगे। प्रॉपर्टी मार्केट के जानकारों का मानना है कि फिलहाल मुंबई में लक्ज़री फ्लैट खरीदने वालों की होड़ लगी हुई है। हर कोई मार्च एंड के पहले डील फाइनल करने में लगा हुआ है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अप्रैल महीने से कैपिटल गेन को सेक्शन 54 के तहत इन्वेस्ट करना होगा। जिसकी लिमिट शून्य से लेकर 10 करोड़ तक है। इसके ऊपर की रकम पर अपने आप टैक्स लगेगा।
इमारत का काम अभी शुरू हुआ है
मालाबार हिल में बन रही इस 31 मंजिला इमारत का निर्माण कार्य अभी शुरू हुआ है। जहां जमीन की खुदाई शुरू है। यह इमारत साल 2026 में बनकर तैयार होगी। इंडस्ट्रियलिस्ट बजाज ने टॉवर के 29, 30 और 31वें फ्लोर को खरीदा है। इसके साथ ही उन्होंने 8 पार्किंग की जगह भी खरीदी है। फिलहाल बजाज मुंबई के पैडर रोड के माउंट यूनिक बिल्डिंग में रहते हैं। यहां पर बजाज परिवार इमारत के सबसे ऊपर के दो फ्लोर में रहता है। हालांकि, 50 साल पुरानी इस इमारत में कोई आज के जमाने की बिल्डिंगों की तरह सुविधाएं नहीं हैं। नए टॉवर में बजाज परिवार को प्राइवेट रूफटॉप पर जाने की सुविधा होगी। जहां स्विमिंग पूल भी होगा। इंडेक्स टैप डॉट कॉम के मुताबिक यह डील सोमवार को रजिस्टर हुई है। जिसके लिए 15 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी जमा हुई है।