ISSF Shooting WC 2022: युवा निशानेबाजों अनीश भानवाला और रिद्धम सांगवान ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में अन्ना देदोवा और मार्टिन पोद्रास्की की चेक गणराज्य की जोड़ी को 16-12 से हराया।
आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में जोड़ी के रूप में यह अनीश और रिद्धम का दूसरा पदक है। इस जोड़ी ने इस साल मार्च में काहिरा विश्व कप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था।
संजीव राजपूत एवं अंजुम मौदगिल और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर एवं आशी चौकसे की दो अन्य भारतीय जोड़ियां 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मिश्रित टीम स्पर्धा में क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहने के बाद पदक के दौर से चूक गए।
प्रतियोगिता के नौवें दिन विजयवीर सिद्धू और सिमरनप्रीत कौर बराड़ 25 मीटर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में छठे स्थान पर रहे। भारत अभी पांच स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल 14 पदक के साथ चांगवन विश्व कप की पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है।