भारत में क्यों है कैमरून ग्रीन जैसे धाकड़ ऑलराउंडर की कमी, रविचंद्रन अश्विन से ही जान लीजिए

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतकीय पारी खेली। वह बेहतरीन गेंदबाज भी हैं। टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद रविचंद्रन अश्विन ने ग्रीन की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत में ग्रीन जैसे ऑलराउंडर क्यों नहीं होते।

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के पिच में गेंदबाजों के लिए अभी तक कुछ नहीं है। पहले दो दिन के खेल के बाद सिर्फ 10 ही विकेट गिरे हैं। पहले तीनों टेस्ट में स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था। लेकिन इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन ठोक दिये। उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली। भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 6 बल्लेबाजों के शिकार किये।

ग्रीन से प्रभावित अश्विन

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने टेस्ट में अपना पहला शतक लगाया है। उन्होंने 5वें विकेट के लिए ख्वाजा के साथ 208 रन जोड़े। इसी साझेदारी ने टीम को 480 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। भारत के रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि आईपीएल 2023 के ऑक्शन में ग्रीन को जो राशि मिली है, उससे साफ है कि भारतीय क्रिकेट में उन्हें कितना बेहतर आंका जाता है। मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में ग्रीन को अपने साथ जोड़ा था।

दूसरे दिन के खेल के बाद अश्विन ने कहा- मुझे लगता है कि वह शानदार खिलाड़ी हैं। अभी वह काफी नए हैं। अच्छी लंबाई, बेहतरीन बैटिंग स्टांस, बल्लेबाजी की समझ, गेंदबाजी करते समय डेक को जोर से मार सकता है, गेंद अच्छी तरह मूव भी करती है। ये पीढ़ी में एक बार आने वाले क्रिकेटर हैं।

हम प्रोटेक्ट नहीं करते

अश्विन का मानना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश ग्रीन जैसे खिलाड़ी को प्रोटेक्ट करने के लिए बेहतर काम करती है। अश्विन ने आगे कहा ‘हालांकि, हम अलग-अलग देशों से आते हैं, भारत बहुत अलग है। हम ऐसे खिलाड़ियों की अधिक समय तक प्रोटेक्ट नहीं कर सकते। भारत में प्रदर्शन नहीं हुआ तो सब खत्म। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में, इन क्रिकेटरों को बहुत अच्छी तरह से तैयार किया जाता है।’