भारी बारिश के चलते बनीखेत के पद्दर नाले में बाढ़ आने से सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी व एक कार बह गई। साथ ही नाले के साथ घरों व दुकानों में मलबा घुस गया। इससे लोगों में दहशत मच गई।
पिकअप गाड़ी पानी के तेज बहाव में बहने के बाद 200 मीटर आगे जाकर नाले के किनारे रुकी। हालांकि कार नाले में बह गई। दहशत में लोगों को रात 2:00 बजे के करीब अपने घरों से भागकर जान बचानी पड़ी।
उधर, कांगड़ा जिले में थुरल महाविद्यालय के पास न्यूगल खड्ड के बीच टापू पर करीब आठ लोग फंस गए। खड्ड में जल स्तर बढ़ने से लोग टापू पर फंसे हुए हैं। प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी है। सूचना मिलते ही एसडीएम धीरा, डीएसपी पालमपुर, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह इंजीनियरिंग के जवान भी मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर है।
वहीं, रामपुर में बारिश से एनएच-5 धंस गया है। ऐसे में कभी भी मार्ग बंद हो सकता है। भारी बारिश के चलते एचएस खनेरी के पास भूस्खलन की चपेट में आया है। एनएच धंसने से कभी भी शिमला और किन्नौर का संपर्क कट सकता है। धर्मशाला में खड़ा डंडा सड़क पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है।