मंडी जिला में विभिन्न ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने बोला केंद्र सरकार और अडानी के खिलाफ मोर्चा, ब्लॉक कांग्रेस सुंदरनगर ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर किया प्रदर्शन,

मंडी जिला के तहत गुरुवार को विभिन्न ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा केंद्र की मोदी सरकार और अडानी के खिलाफ मोर्चा खोला गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह के दिशानिर्देशानुसार सुंदरनगर ने पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर के नेतृत्व में बीबीएमबी कॉलोनी स्थित एसबीआई बैंक के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी और अडानी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मित्रों को देश लौटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मात्र अपने मित्रों के लिए कार्य कर रही है। केंद्र सरकार को देश की सुरक्षा करनी चाहिए थी। लेकिन यह सरकार आज उद्योगपतियों के उत्थान में कार्य कर रही है। पिछले 8 वर्षों में जनता व किसानों का एक रूपये भी केंद्र सरकार द्वारा माफ नहीं किया गया। जबकि उद्योगों का 72 हजार करोड़ रुपए ऋण माफ किया गया है। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि मोदी के जिन मित्रों ने बैंकों से ऋण लिए आज विदेशों में मौज मस्ती कर रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जनता को अडानी के शेयर खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

इस प्रदर्शन में ब्लॉक के सभी पदाधिकारी, युवा, महिला कांग्रेस, सेवा दल, पंचायती राज, अनुसूचित जाति और दूसरे अग्रणी संगठनों के अध्यक्षों ने बीबीएमबी कॉलोनी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के आगे धरना प्रदर्शन किया।