मध्य प्रदेश में बाढ़ से बिगड़े हालात, बेतवा का बढ़ा जलस्तर, भोपाल-रायसेन-विदिशा मार्ग बंद

भोपाल. मध्य प्रदेश में बीते 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ने लगे हैं. तेज बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव के हालात हो गए. हालांकि बीते 24 घंटों में बारिश कम होने के कारण हालात में थोड़ा सुधार है. नर्मदा नदी खतरे के निशान से नीचे हो गई है. नर्मदा बेसिन जिलों में बाढ़ के हालात में सुधार है, लेकिन बेतवा के नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को फिर बेतवा का जलस्तर बढ़ता हुआ नजर आया. बेतवा का जलस्तर बढ़ने के कारण रायसेन का विदिशा से सड़क संपर्क टूट गया है. नेशनल हाईवे-146 पर पगनेश्वर के पास पुलिया पर पानी भर गया है.

पद्मेश्वर के आस-पास कई गांव डूब में आ गए हैं. सड़क पर 2 फीट से ज्यादा का पानी देखा जा रहा है. बेतवा में पानी भरने के कारण एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकालने की कार्रवाई की जा रही है. पानी भरने के कारण सड़कों पर आवाजाही को बंद करा गया है और लोगों को हिदायत दी जा रही है.फिलहाल वह पुल पुलिया से गुजरने से परहेज करें.