भजोगी नाला अपने साथ बड़े बड़े पत्थर भी बहाकर लाया और नेशनल हाइवे तीन घंटे बंद रहा. प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक गोविंद सिंह ठाकुर भी मोके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
मनाली. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. किन्नौर से लेकर ऊना तक मेघ बरस रहे हैं. बुधवार को मनाली में भारी बारिश से नेशनल हाईवे खड्ड में बदल गया.
भारी बारिश से मनाली के साथ लगते भजोगी और सियाल नाले में पानी बढ गया और मॉल रोड पर नाले की शक्ल में पानी बहने लगा.
नालों में पानी के जलस्तर बढ़ने से कई स्थानों में हालात बाढ जैसे हो गए और कई सम्पर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान वॉल्वो बस स्टैंड से मनाली शहर को जाने वाले लिंक रोड़ को हुआ है.
नाले में पानी बढ़ने से नाले में बाढ़ आ गई और जो भी इसकी चपेट में आया, अपने साथ बहा ले गया. नाले का रुख पुलिस स्टेशन के पास सड़क की ओर घूम गया और पुलिस स्टेशन से वोल्वो बस स्टैंड तक बह गई है.
बारिश के पानी से नगर परिषद मनाली व ग्राम पंचायत नसोगी को भी नुकसान पहुंचा है. रांगड़ी के पास नाले के पानी आ जाने से सड़क ढाई घंटें बन्द रही.
नाले का पानी माल रोड मनाली में भी आ पहुंचा. माल रोड, एनएसी मार्केट सहित शहर की कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया.
वोल्वो बस स्टैंड में 10 दिन के भीतर तीसरी बार नाले में आई बाढ़ से बस स्टैंड को नुकसान पहुंचा है.
इसके साथ ही मनाली के साथ लगते अलेउ में भी भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है और कई स्थानों पर पेड़ भी टूट हैं.
भारी बारिश से सरकारी और निजी सम्पति को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इसमें जान का नुकसान नहीं है. वोल्वो बस स्टैंड में बनी अस्थाई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है.
भजोगी नाला अपने साथ बड़े बड़े पत्थर भी बहाकर लाया और नेशनल हाइवे तीन घंटे बंद रहा. प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक गोविंद सिंह ठाकुर भी मोके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन को बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए. मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग को जल्द सड़कें बहाल करने के निर्देश दिए थे.