महंगाई की वजह से पिता पेट्रोल बाइक नहीं चला पा रहे थे, बेटे ने जुगाड़ लगाकर बना दी इलेक्ट्रिक बाइक

आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. दिन-प्रतिदिन आटे-दाल से लेकर ईंधन तक के दाम बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में इंसान करे तो करे क्या? ज़िन्दगी आसान बनाने के लिए वो जुगाड़ लगाता है. भारतीयों का जुगाड़ के मामले में दुनिया के किसी देश से कोई मैच नहीं. जुगाड़ हमारी रगों में दौड़ता है! तेलंगाना के एक शख्स ने जुगाड़ लगाकर पुराने बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल दिया.

पिता को खेत जाने में परेशानी होती थी

Telangana man transforms old bike into electric bike News18

कसम अखिल रेड्डी नामक करीमनगर, तेलंगाना के एक शख्स ने जुगाड़ लगाकर इलेक्ट्रिक बाइक बना दी. लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब से अखिल ने पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा किया है.

News18 की रिपोर्ट के अनुसार, जब अखिल घर पर था तब उसने देखा कि उसके पिता को खेत जाने में दिक्कत हो रही थी. खेत घर से कुच दूरी पर था और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से अखिल के पिता परेशानी झेल रहे थे. पिता के लिए बेटे ने जुगाड़ और साइंस लगाकर इलेक्ट्रिक बाइक बना दी.

पुरानी हीरो होंडा बाइक को बना दिया ई-बाइक

अखिल ने अपने टेक्निकल स्किल्स की मदद से पिता के लिए कुछ करने की सोची. उसने पिता की पुरानी हीरो होंडा बाइक में स्पीडोमीटर, 4.8 KW का मोटर, कंट्रोलर, कन्वर्टर लगाया और पुरानी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल दिया. अखिल की बाइक ऐसी है कि 70 की स्पीड पर भी राइडर का बैलेंस नहीं बिगड़ेगा. इलेक्ट्रिक बाइक बनाने में 1.3 लाख का खर्च आए. ये बाइक 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है180 Km तक चल सकती है.

बाइक को तीन दिन तक धूप में रखा

Telangana man transforms old bike into electric bike News18

बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है. अखिल ने अपनी ई-बाइक को गांव के पास ही पहाड़ी पर तीन दिन तक रखा लेकिन कोई दुर्घटना नहीं घटी. अखिल की इलेक्ट्रिक बाइक 18 महीनों से बिना किसी दिक्कत के चल रही है.

अखिल अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को कम से कम कीमत पर मार्केट में रिलीज़ करना चाहता है. अखिल के इनोवेटर दिमाग की जितनी तारीफ़ की जाए कम है.