पटना. बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. नीतीश कुमार की अगुआई में सत्ता में आई महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार का दिन और समय तय हो गया है. नीतीश सरकार कैबिनेट का विस्तार 16 अगस्त को शाम 4:30 बजे किया जाएगा. बिहार में अस्तित्व में आई नई सरकार के कैबिनेट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर किस पार्टी के हिस्से में कौन सा मंत्री पद जाएगा. बता दें कि बिहार में एनडीए सरकार के पतन के बाद महागठबंधन की नई सरकार ने सत्ता संभाली है. हालांकि, नई सरकार की कमान भी नीतीश कुमार के हाथों में ही है, जबकि तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों का यह भी कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद आरजेडी के खाते में जा सकता है. राजद नेता अवध बिहारी चौधरी बिहार के नए स्पीकर हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव, आलोक मेहता, सुनील सिंह, सुधाकर सिंह, कुमार सर्वजीत, सौरभ, ललित यादव, भाई वीरेंद्र, रामानंद यादव, अनिता देवी, समीर महासेठ, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, कार्तिकेय कुमार और राहुल तिवारी को नई कैबिनेट में जगह मिल सकी है.