महाविद्यालय सोलन द्वारा सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में किया वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन
सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में डिग्री कॉलेज के द्वारा एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय सोलन के सभी छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। 3 कोरोना की वजह से इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा था। 63वी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज सोलन के इतिहासिक ठोडो मैदान में किया जा रहा है। जिसमें आज 18 खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जाएंगी।
अधिक जानकारी देते हुए उप प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा ने बताया कि 3साल कोरोना के चलते इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा था। 63वी वार्षिक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थी 18 खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे है। जिसमे 500से ज्यादा छात्र छात्राएं भाग ले रहे है। साथ ही उन्होंने बताया की इस तरह की गतिविधियां करवाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ग्राउंड गेम के लिए प्रेरित करना है।
साथ ही जानकारी देते हुए सतीश शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 फील्ड और ट्रैक गेम करवाई जा रही है ।ट्रैक गेम में 100 से 800मीटर की रेस करवाई जा रही है
और फील्ड गेम में लॉन्ग जंप हाई जंप और जेबलियन थ्रो गतिविधियां करवाई जा रही है।