मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को जहां सदन में अपना पहला बजट पेश किया है। वहीं जिला के लोगों ने बजट की जमकर सराहना की है। बजट के दौरान जहां हर वर्ग का ख्याल रखा गया वहीं महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने व 1972 के लैंड सीलिंग एक्ट में बदलाव कर पैतृक संपत्ति पर बेटे व बेटी को समान अधिकार की घोषणा का महिलाओं ने जमकर स्वागत किया है।
महिलाओं का कहना है कि इस घोषणा से साबित होता है कि सुक्खू सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ने व एक समान दर्जा देने के वादे को पूरा किया है। वहीं जलशक्ति विभाग में पांच हजार पदों को भरने के एलान से युवाओं में खुशी देखने को मिली है। उन्होंने वर्तमान कांग्रेस सरकार से हर विभाग में खाली पड़े पदों को भरने व युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही है।
वहीं जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों सहित पंचायत प्रधान व उप प्रधानों का मानदेय बढ़ाए जाने पर जिला परिषद सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए सुखविंदर सिंह सुखु द्वारा बिना राजनीति द्धेष के जनता द्वारा चुने गए हर प्रतिनिधि का मानदेय बढ़ाए जाने पर खुशी जाहिर की है।