जयपुर. रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने की घोषणा की. उन्होंने अधिकारियों को स्टेशन को वीरों की भूमि के त्याग, बलिदान और वीरता को ध्यान में रखकर इसकी पृष्ठभूमि और डिजाइन तैयार करने के लिये निर्देश दिए. वैष्णव ने बॉड गेज रेल लाइन पर पहली ट्रेन बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल तथा वीडियों लिंक के माध्यम से रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल व पश्चिम बंगाल के सिउड़ी-सियालदह-सिउड़ी मेमू ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
मावली से बड़ी सादड़ी 82.55 किलोमीटर की ब्रॉडगेज लाइन ( Mavli-Badi Sadri Broad gauge) पर ट्रेन दौड़ने लगी है. इस रेल लाइन पर मावली के बाद वल्लभनगर, कानोड़, खेरोदा, भींडर, बांसी और बड़ी सादड़ी स्टेशन बनाए गए हैं. ब्रॉडगेज लाइन 420 करोड़ की लागत से 5 साल में बनकर तैयार हुई है. इस ट्रैक पर 91 अंडरपास और 128 छोटे-बड़े पुल बनाए गए हैं.
इस अवसर पर वैष्णव ने मेवाड़ और विंध्य क्षेत्र को सौगात दी. बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी स्पेशल तथा रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेनों के आरंभ होने से बड़ी सादड़ी से मावली के बीच बसे कई क्षेत्रों का सीधा संपर्क बड़ी लाइन से हो जाएगा. उदयपुर-चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा के बीच सीधा ब्रॉडगेज मार्ग तैयार हो गया है. रीवा और उदयपुर के बीच सीधी रेल सेवा चलने से राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. रोजगार और अन्य कर्यों के लिए प्रतिदिन आने-वालों को सहूलियत मिलेगी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत में स्वदेशी तकनीक से बनी वन्दे भारत दुनिया में जापान की सबसे अच्छी बुलेट ट्रेन से बेहतरीन है. स्टेशनों के पुनर्विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे इन्हें 50 वर्षों की योजना के साथ डेवलप कर रहा है. वैष्णव ने कहा कि उदयपुर सिटी को वर्ल्ड क्लास बनाने का कार्य अब केवल चर्चा नहीं है, बल्कि इसके टेंडर जारी कर दिए गए हैं और इसी माह के अंत तक फाइनल कर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने चित्तौड़गढ़ को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की घोषणा की.
बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी-बड़ी सादड़ी स्पेशल (09612/09611) ट्रेन 15 अगस्त से दिन में 2 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन बड़ी सादड़ी से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह साढ़े 9 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. फिर उदयपुर सिटी से शाम 17:35 पर रवाना होगी और रात के 21:00 बजे बड़ी सादड़ी पहुंचेगी. बड़ी सादड़ी स्टेशन का कायाकल्प भी किया गया है.