Appointed Assistant Election Officer for Panchayat Samiti Solan

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम तथा वीवीपैट भंडारण स्थल का निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु ने आज सोलन के कथेड़ में निर्माणाधीन ईवीएम तथा वीवीपैट भंडारण स्थल का निरीक्षण किया। इसमें जिला पांचों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों का भंडारण भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
उन्होंने जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम तथा वीवीपैट अलग-अलग कक्ष में रखने के निर्देश दिए। 


उन्होंने कहा कि प्रदेश के 11 जिलों में वेयर हाउस के निर्माण के लिए भूमि विभाग के नाम हस्तांतरित की जा चुकी है तथा 7 जिलांे में वेयरहाउस का निर्माण कार्य आरंभ किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन सभी वेयरहाउस का निर्माण कार्य जून 2021 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा इस कार्य के लिए 53 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार जवाला दस, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद आर्य तथा निर्वाचन विभाग अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।