मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही बिहार के गोपालगंज जिले में मूसलाधर बारिश हुई. तेज बारिश से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई. मॉडल सदर अस्पताल तालाब में बदल गया. अस्पताल परिसर में हर तरफ पानी भर गया. इतना ही नहीं, अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भी पानी घुस गया. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. (फोटो एवं टेक्स्ट: गोविंद कुमार)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही बिहार के गोपालगंज जिले में मूसलाधर बारिश हुई. तेज बारिश से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई. मॉडल सदर अस्पताल तालाब में बदल गया. अस्पताल परिसर में हर तरफ पानी भर गया. इतना ही नहीं, अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भी पानी घुस गया. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गोपालगंज में मूसलाधार बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. जिले के मॉडल सदर अस्पताल में बारिश का पानी घुस गया. अस्पताल परिसर तालाब में परिवर्तित हो गया. अस्पताल के वार्ड में भी पानी घुस गया. इससे मरीजों के साथ ही डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारियों और तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सोमवार शाम से हुई मूसलाधार बारिश ने मॉडल सदर अस्पताल समेत पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया. अस्पताल परिसर, इमरजेंसी वार्ड से लेकर ट्रॉयज रूम में बारिश का पानी घुस गया. मरीजों के बेड तक पानी पहुंचने के कारण काफी परेशानी हुई. इमरजेंसी वार्ड के पास पानी लबालब होकर बह रहा था.
अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर अंदर हर तरफ पानी ही पानी था. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बारिश होने के बाद पानी जमा होने की समस्या उत्पन्न हुई है. इमर्जेंसी वार्ड के पास जमीन का लेवल डाउन है, जबकि अस्पताल कैंपस से बाहर की सड़क का लेवल ऊंचा है, इसी वजह से बारिश होने के कारण सड़क का बाहरी पानी भी अस्पताल परिसर की ओर बहने लगता है.
नदियों के उफनाने से सीमावर्ती इलाके बगहा में भी बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. जरूरी काम से जा रहे युवाओं को बाइक को भी कंधे पर उठाकर नदी पार करना पड़ा. बारिश के बाद गंडक नदी के साथ ही कई पहाड़ी नदियां उफान पर हैं.