‘मेहनत, लगन और भरोसा अभी ज़िन्दा है’: Shah Rukh Khan ने पठान की सफ़लता पर लिखा खूबसूरत नोट

शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान ने बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की. रिलीज़ के कई हफ़्तों बाद भी फ़िल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है और नए रिकॉर्ड बना रही है. बीते बुधवार को शाहरुख़ ख़ान ने पठान की सफ़लता के लिए मेकर्स और फ़ैन्स को एक ट्वीट के ज़रिए शुक्रिया कहा. SRK ने फ़िल्म को सफ़ल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया.

शाहरुख़ ख़ान ने शेयर किया नोट

Taking Fandom To New Crazy Level, 2 Fans Climb Up Mannatweb screen grab

हाल ही में पठान ने एसएस राजामौली की बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ा. बाहुबली 2 का लाइफ़टाइम कलेक्शन 510.99 करोड़ था और पठान ने अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफ़िस में 518 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. 8 मार्च यानि बुधवार को बॉलीवुड के बादशाह ने ट्विटर पर एक प्यारा सा नोट लिखा.

शाहरुख़ ख़ान ने लिखा, ‘ये बिज़नेस नहीं, पर्सनल है. लोगों को हंसाना, उनका मनोरंजन करना हमारा बिज़नेस है और हम इसे पर्सनली नहीं लेते. पठान को प्यार देने वालों और फ़िल्म पर काम करने वालों का शुक्रिया. आपने साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और भरोसा अभी ज़िन्दा है. जय हिन्द.’

 

लोगों की प्रतिक्रिया

SRK के ट्वीट पर 56 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोगों ने सुपरस्टार के ट्वीट पर अपनी भावनाएं लिखी. कुछ लोगों ने बॉलीवुड के बादशाह को होली की बधाई भी दी. एक यूज़र ने लिखा, ‘आपको हमेशा पता होता है कि सही बात कैसे कहनी है.’ दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘बधाई हो सर, आप पठान को मिली सफ़लता डिज़र्व करते हो.’

 

 

 

 

फ़िल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद ने किया फ़ैन्स का धन्यवाद

ANI से बात-चीत के दौरान फ़िल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद ने भी फ़ैन्स का धन्यवाद किया. आनंद ने लिखा, ‘मैं बहुत खुश हूं और शुक्रगुज़ार हूं. दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज़्यादा और हिन्दी वर्ज़न का 500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करना ऐतिहासिक है. हम लोगों का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने पठान पर इतना प्यार लुटाया. बतौर निर्देशक में गर्व महसूस कर रहा हूं.’

शाहरुख़ ख़ान अतली की थ्रिलर ‘जवान’ में नज़र आएंगे. ये फ़िल्म 2 जून, 2023 को रिलीज़ होगी. SRK राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में भी नज़र आएंगे.

SRK के बंगले में घुस आए थे दो लोग

SRKTwitter

ANI की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ़्ते मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया. ये दोनों SRK के बंगले ‘मन्नत’ में घुस आए और 8 घंटों तक उनके मेकअप रूम में छिपे हुए थे. दोनों आरोपियों का नाम साहिल सलीम ख़ान और राम सराफ़ कुश्वाहा है और दोनों गुजरात के रहने वाले हैं. सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले किया.