धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित टर्म-1 सत्र 2022-23 तथा राज्य मुक्त विद्यालय के मिडल, मैट्रिक, जमा दो श्रेणी के समस्त परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर ली हैं।
मैट्रिक व जमा दो कक्षा के नियमित टर्म-1 के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा देने का समय प्रात:कालीन सत्र 8:45 से 12:00 बजे तक तथा राज्य मुक्त विद्यालय मिडल, मैट्रिक व जमा दो कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा देने का समय सायंकालीन सत्र 1:45 से 5 बजे तक रहेगा। मिडल एस.ओ.एस. की परीक्षा 15 सितम्बर से 22 सितम्बर तक, मैट्रिक नियमित व एस.ओ.एस. परीक्षा 15 सितम्बर से एक अक्तूबर और जमा दो नियमित व एस.ओ.एस. परीक्षा 15 सितम्बर से 6 अक्तूबर तक होगी।