प्रशासनिक सेवा में शामिल होना कई युवाओं का सपना होता है. आईएएस बनने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं. इतना ही नहीं कई लोग अपना पोस्ट, अच्छी सैलरी वाली जॉब छोड़कर आईएएस बनने की तैयारी करते हैं. कुछ ऐसा ही कहानी राजस्थान के चूरू की ऐश्वर्या श्योराण (IAS Aishwarya Sheoran Rajasthan) का है. ऐश्वर्या ने आईएएस बनने के लिए अपना मॉडलिंग करियर छोड़ दिया. IAS ऐश्वर्या श्योराण फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India 2016) की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं.
ऐश्वर्या श्योराण मॉडलिंग और ब्यूटी कॉम्पटीशन से जुड़ी हुई थीं. उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्लीर करने में सफलता हासिल की. चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या ने बिना किसी कोचिंग के यीपीएससी क्लीर की. उन्हें ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल हुई.
ऐश्वर्या श्योराण का परिवार मूल रूप से राजस्थान से है. फिर वे दिल्ली में रहने लगे. ऐश्वर्या ने दिल्ली में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. बताते हैं कि ऐश्वर्या शुरू से ही पढ़ाई में होनहार थीं. 12वीं की परीक्षा में उन्होंने 97 फीसदी नंबर हासिल किए थे. फिर उन्होंने दिल्ली के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
ऐश्वर्या का सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का था. उनकी मां उन्हें ब्यूटी क्वीन बनते देखना चाहती थीं. ऐश्वर्या ने अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए मॉडलिंग की तरफ अपना कदम बढ़ाया. उन्होंने 2015 में एक कॉम्पटिशन के दौरान मिस दिल्ली का खिताब जीता था.
2016 में ऐश्वर्या ने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना ली थी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईएएस ऐश्वर्या के पिता अजय सेना में हैं. उनकी माता सुमन गृहणी हैं. फिलहाल उनका परिवार मुंबई में रहता है.
ऐश्वर्या श्योराण ने 2018 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं बल्कि घर पर ही तैयारी की. उन्होंने 2020 में यूपीएससी ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल किया. मॉडल रही ऐश्वर्या अब आईएएस अफसर बन गई हैं. अभी फिलहाल वह फॉरेन सर्विस में हैं और पेरिस में उनकी पोस्टिंग हैं.