युवा कांग्रेस बिलासपुर के पदाधिकारियों ने अस्पताल के मुख्य गेट पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी

जिला अस्पताल बिलासपुर में एमडी मेडिशन व रेडियोजिस्ट के खाली पड़े पदों से खफा युवा कांग्रेस बिलासपुर के पदाधिकारियों ने अस्पताल के मुख्य गेट पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है. युवा कांग्रेस बिलासपुर के जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में शुरू यह भूख हड़ताल अनिश्चितकालीन है और मांग पूरी ना होने पर जारी रहेगी.

इस बात की जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस नेता आशीष ठाकुर ने कहा कि लंबे अरसे से जिला अस्पताल बिलासपुर में एमडी मेडिशियन व रेडियोलॉजिस्ट के पद खाली पड़े हैं मगर सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है

वहीं लगभग 04 लाख की आबादी इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पर निर्भर है और ऐसे में चिकित्सा विशेषज्ञों की कमी होना चिंता का विषय है. वहीं आशीष ठाकुर ने जिला अस्पताल में खाली पड़े पदों को ना भरने तक युवा कांग्रेस पदाधिकारियों की यह भूख हड़ताल जारी रखने की चेतावनी भी दी है.

वहीं जिला अस्पताल बिलासपुर के मेडिकल सुप्रिडेंट डॉक्टर संजीव वर्मा ने खाली पड़े एमडी मेडिशियन व रेडियोलॉजिस्ट के पदों को जल्द भरने व इस सम्बंध में सरकार को जानकारी दिए जाने की बात कही है