एसएस राजामौली की RRR ने इतिहास रच दिया है. Oscars 2023 में RRR के नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है. एम.एम. कीरवानी, और गीतकार चंद्रबोस ने भारत को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए पहला ऑस्कर दिलवाया. ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला ये पहला भारतीय गाना था. इस ऐतिहासिक कामयाबी पर फिल्म RRR के एक्टर जूनियर एनटीआर ने अपनी खुशी का इजहार किया है.
‘यह सिर्फ RRR की जीत नहीं, बल्कि भारत की जीत है’
Jr NTR ने कहा, “मुझे अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं. यह सिर्फ RRR की जीत नहीं, बल्कि भारत की जीत है. मेरा मानना है कि यह अभी शुरुआत है, हमें दिख रहा है कि भारतीय सिनेमा कितनी दूर जा सकत है. किरवानी गुरु और चंद्रबोस को खूब बधाई. निश्चित रूप से यह राजामौली जैसे मास्टर कहानीकार और दर्शकों के बिना असंभव था, जिन्होंने हमें पूरा प्यार दिया.
जूनियर एनटीआर ने भारत की ‘द एलिफेंट व्हिसपरर्स’ की टीम को भी जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा “मैं द एलिफेंट व्हिसपरर्स की पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं, जो भारत के एक और ऑस्कर लेकर आई है.’ इस शॉर्ट फिल्म ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाली यह भारत की पहली फिल्म बन गई है.
गौरतलब है कि RRR के नाटू-नाटू के अलावा ऑस्कर पुरुस्कारों में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार ‘द एलिफेंट व्हिसपरर्स’ ने अपने नाम किया है. जिसका निर्देशन कार्तिकी गोंजाल्विस ने किया है, जबकि मशहूर फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने इसका निर्माण किया है.