सोलन, 19 अगस्त : प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप बावा आपराधिक छवि का व्यक्ति है। ये मौसमी लोग हैं जो चुनाव के समय बाहर आते हैं और फिर ग़ायब हो जाते है। हरदीप बावा का सर्वे में नामोनिशान तक नहीं था जो कि खुद को कांग्रेस का उम्मीदवार समझ रहे है। लखविंदर सिंह राणा का नालागढ़ में जोरदार स्वागत
यह बात हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए नालागढ़ के विधायक लखविन्द्र सिघ राणा ने कही। भाजपा में शामिल होने के बाद नालागढ़ आने पर ज़ोरदार स्वागत हुआ। सैकड़ों समर्थकों के साथ मिलकर राणा ने नवागढ़ बाजार में जुलूस निकाला। ज़िला भाजपा अध्यक्ष आशुतोष वैद्य की अगुवाई में समर्थकों ने स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि लखविंदर राणा एक बार फिर घर लौटे हैं जिनका इंतज़ार जनता काफ़ी समय से कर रही थी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि नालागढ़ से एक बार फिर कमल खिलाकर प्रदेश में भाजपा को सत्ता में लाना है ताकि प्रदेश में विकास की गति को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में जो भारी भरकम लीड आई थी उसमें लखविंदर राणा का भरपूर सहयोग रहा है।