रक्षाबंधन पर इन पारंपरिक मिठाइयों से रिश्तों में घोलें मिठास

रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदुओं के लिए खास महत्व रखता है. इस बार ये फेस्टिवल 11 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र (राखी) बांधकर मिठाई से उनका मुंह मीठा कराती हैं. आप भी इस बार इस खास त्यौहार का लुत्फ पारंपरिक मिठाइयों के साथ ले सकते हैं. आज हम आपको कुछ देसी मिठाइयों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप रक्षाबंधन के मौके पर खास तौर पर तैयार कर सकते हैं. इनका स्वाद मुंह में मिठास घोलने के लिए काफी रहेगा.