शिमला: शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में कांग्रेस पार्टी ने लगातार काम किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता फ्रंट फुट पर आकर बैटिंग कर रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 4 महीने बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के साथ प्रदेशभर के युवाओं का विश्वास कांग्रेस पार्टी पर है.
बैठक के बाद विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज पर भी जमकर हमला साधा. उन्होंने कहा कि सुरेश भारद्वाज को यह मालूम नहीं होता कि कहां आचार संहिता लगी है और कहां नहीं. उन्होंने कहा कि सुरेश भारद्वाज जहां जाते हैं, वहां पार्टी की जमानत जब्त हो जाती है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले वे उपचुनाव में जुब्बल-कोटखाई के पर्यवेक्षक थे, वहां भी भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त हो गई. उन्होंने कहा कि इन दिनों रामपुर के झाखड़ी वॉर्ड में चुनाव चल रहे हैं, सुरेश भारद्वाज जाकर वहां भी पर्यवेक्षक बनें और वहां भी भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जाने वाली है और अब कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को भी राजनीति से संन्यास लेने की तैयारी कर लेनी चाहिए.
कांग्रेस महासचिव एवं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता भी पार्टी से परेशान आ चुके हैं. ऐसे में कई नेता भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई बड़े नेता कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं. भाजपा के कई नेताओं को पार्टी में हार नजर आ रही है ऐसे में वे कांग्रेस में आना चाह रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी नेता को बिना शर्त ही पार्टी में शामिल किया जाएगा. किसी भी नेता को टिकट की शर्त पर पार्टी में नहीं लिया जा रहा है.