राजस्थान: भैंस ने जन्मा 4 आंख, चार सींग और 2 मुंह वाला विचित्र बच्चा, देखने उमड़ रही भीड़

करौली. करौली शहर में एक भैंस (Buffalo) ने अनोखे बच्चे (पाडा) को जन्म दिया है. इस पाडे के दो मुंह, 4 आंख और 4 सींग हैं. यह पाडा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी चर्चा सुनकर बड़ी संख्या में लोग इस विचित्र पाडे को देखने पहुंच रहे हैं.

इसका जन्म छह दिन पहले हुआ था. पाडा अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है. वह अभी अपनी मां का दूध नहीं पी पा रहा है. इसलिये उसे ऊपर से दूध पिलाया जा रहा है. इस विचित्र पाडे के वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया (Social media) में खूब वायरल हो रहे हैं.

जानकारी के अनुसार मामला करौली कोतवाली थाना इलाके में स्थित धनीराज सरपंच का पुरा गांव का है. यहां के रूप सिंह माली ने बताया कि उसके यहां भैंस ने करीब 6 दिन पूर्व एक पाडे को जन्म दिया है. उसके दो मुंह, 4 आंख और 4 सींग हैं. बाकी पूरा शरीर सामान्य है. 2 मुंह और 4 आंख होने के कारण पाड़ा संतुलन नहीं बना पा रहा है. विचित्र पाडे के जन्म की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों का उसे देखने के लिए पहुंचना शुरू हो गया.

पूरा परिवार जुटा है भैंस और उसके बच्चे की सेवा में
रूप सिंह ने बताया कि उसकी भैंस ने दूसरी बार पाडे को जन्म दिया है. एक वर्ष पूर्व भी भैंस ने एक पाडे को जन्म दिया था. लेकिन एक दुर्घटना में उसकी भी मौत हो गई थी. फिलहाल भैंस के नये बच्चे को परिवार के लोग दूध खरीदकर पिलाकर रहे हैं. पाडे के अस्वस्थ होने के कारण भैंस भी दूध नहीं दे रही है. पूरा परिवार भैंस और उसके बच्चे की सेवा में लगा है. रूप सिंह मजदूरी का कार्य करता है.पशु चिकित्सक ने बताई ये वजह
करौली के पशु चिकित्सक मुंशीलाल ने बताया कि गर्भधारण के समय दो अंडाणु के एक साथ जुड़ने से भ्रूण का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है. इसके चलते इस तरह के विचित्र पशुओं का जन्म होता है. इस तरह के प्राणियों के जीवित रहने की संभावनाएं बहुत कम होती है. भैंस मालिक के भाई मुकेश माली ने बताया कि रोजाना करीब 50 से 100 लोग पाडे को देखने आ रहे हैं.