उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने जिला के सभी उपमण्डलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को राजस्व कार्य के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए हैं।
उपायुक्त ने सभी उपमण्डलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि तहसीलों तथा उप तहसीलों में लोगों के भू सम्बन्धी विभिन्न कार्य सामान्य रूप से समयबद्ध पूर्ण किए जाएं ताकि आमजन को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होेंने निर्देश दिए हैं कि ज़मीन की जमाबन्दी, तक़सीम, विभिन्न अभिलेखों की नकल इत्यादि कार्य सामान्य रूप से किए जाएं ताकि लोगों को यह कागज़ात समय पर प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग प्रत्यक्ष रूप से आमजन से जुड़ा है और इन कार्यों को समय पर पूरा करने से विभाग की कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी एवं विश्वसनीय बनती है।
के.सी. चमन ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के दृष्टिगत उपरोक्त सभी कार्यों में सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाया जाए और सभी को सोशल डिस्टेन्सिग की अनुवालना, मास्क पहनने एवं बार-बार हाथ धोने के विषय में अवगत करवाया जाए।
2020-05-30