Ramnavami festival faded for shopkeepers

रामनवमी का त्यौहार दुकानदारों के लिए रहा फीका

आज समस्त भारत की तरह सोलन में  भी रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया |  लेकिन मंदिरों में इस बार वैसी चहल पहल नहीं थी जैसी अक्सर रामनवमी पर नज़र आती है | ज़्यादा तर मंदिर खाली पड़े थे | चंद भक्तों ने ही मंदिरों का रुख किया जिसकी सबसे बड़ी वजह शहर में बढ़ता कोरोना संक्रमण रहा | जिसका सबसे बड़ा असर मंदिरों के पास प्रसाद की दुकानों पर पड़ा | प्रसाद की दुकानों पर बिक्री न के बराबर नज़र आई जिसकी वजह से दुकानदार बेहद परेशान नज़र आए | 

दुकानदारों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस बार रामनवमी के त्यौहार  पर लोग कोरोना के डर से  मंदिर नहीं आए | जिसकी वजह से मंदिर सुनसान रहे और उनकी दुकानों पर भी कोई नहीं आया | पिछले वर्षों की तुलना में व्यवसाय केवल 25 प्रतिशत रह गया | उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार उनका व्यवसाय पिछले वर्ष से अच्छा होगा लेकिन इस बार तो पिछले वर्ष की तुलना में भी बेहद कम बिक्री हुई | उन्होंने कहा कि मंदिरों पर प्रसाद और नारियल चढ़ाने पर भी रोक लगी हुई थी जिस कारण लोगों ने सामान बेहद कम खरीदा | जिसकी वजह से उन्हें बेहद निराशा हाथ लगी है |