रुपए में 12 पैसे की तेजी

मुंबई – दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 79.78 रुपये प्रति डॉलर हो गया। पिछले कारोबारी दिवस रुपया पांच पैसे फिसलकर 79.90 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे सुधरकर 79.86 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान आयातकों और बैंकरों की बिकवाली से 79.70 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि लिवाली के दबाव में यह 79.87 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसला। अंत में पिछले दिवस के 79.90 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 12 पैसे मजबूत होकर 79.78 रुपये प्रति डॉलर हो गया। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व की इस सप्ताह होने वाली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना को लेकर मुद्रा बाजार में जोखिम बढ़ गया है। निवेशकों के सतर्क रहने से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर कमजोर पड़ने से आज रुपये को बल मिला है।