कुल्लू. 68 दिन बाद बैंगलुरू के ट्रैकर का शव ग्लेशियर से निकाला गया है. मामला हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति से जुड़ा है. 14 जून को लाहौल स्पीति के आतल से ऊपर 5300 मीटर की ऊंचाई पर सीबी 13 पीक पर ग्लेशियर में गिरे पर्वतारोही का शव मंगलवार को रेस्क्यू कर लिया गया है. अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने शव बरामद करने की पुष्टि की है.
5 सदस्यों का दल निकला था चोटी को फतह करने
2022-08-24