वर्मा ज्वैलर्स ‘ सोलन की ‘बम्पर ईनामी योजना’ का ड्रॉ 9 दिसम्बर को 4:30 बजे, रामलीला मैदान गंज बाजार सोलन में
बम्पर ईनाम में 3 ऑल्टो कार जीतने का सुनहरा अवसर न गंवाएँ, अब दो दिन शेष
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत गाने और अपना हुनर दिखाने का भी अवसर
हिमाचल प्रदेश के सर्राफा बाजार की अब तक की सबसे बड़ी स्कीम “वर्मा ज्वैलर्स” सोलन में बनी है आकर्षण का केंद्र
सोलन
हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित आभूषण विक्रेता ‘वर्मा ज्वैलर्स सोलन द्वारा त्योहारी व वैवाहिक सीजन में ग्राहकों के लिए लाए सबसे बड़े दिवाली बम्पर ऑफर का लकी ड्रॉ 9 दिसम्बर को निकाला जाएगा। शाम 4:30 बजे से रामलीला मैदान गंज बाजार सोलन में शुरू होने वाले भव्य कार्यक्रम में ईनाम ग्राहकों के समक्ष पारदर्शी तरीके से निकाला जाएगा।
‘वर्मा ज्वैलर्स सोलन के प्रबंध निदेशक श्री अक्षय वर्मा ने बताया कि दिवाली के उपलक्ष में यह बम्पर ईनामी योजना ग्राहकों के लिए काफी कारगर साबित हुई। ग्राहकों ने इस योजना को हाथों हाथ लिया और अब तक कई ईनाम अपने नाम किए हैं। अब बारी है बम्पर ईनाम की जिसमें एक दो नहीं बल्कि 3-3 ऑल्टो कारें जीतने का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। सम्भवतः ये हिमाचल के इतिहास में पहली ऐसी योजना होगा जब एक सीजन में करीब 45 लाख के ईनाम ग्राहकों में वितरित करने के लिए रखे गए हो।
देश के 100 आइकॉनिक ज्वैलर्स में शामिल दो नेशनल अवार्ड विनर हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े ज्वैलरी शोरूम ‘वर्मा ज्वैलर्स में ग्राहकों की मांग और सुविधा को देखते हुए प्रबंधन ने इस योजना को 26 नवम्बर की तय तिथि से आगे बढ़ाकर 9 दिसम्बर तक जारी रखने का निर्णय किया था।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष बम्पर ऑफर में 3-3 आल्टो कार जीतने के लिए अब दो दिन शेष बचे हैं। इस योजना में शामिल होने के लिए ग्राहकों को न्यूनतम 5000 रुपये कीमत के सोने, चांदी और डायमंड के आभूषणों की खरीद करनी होगी जिसके साथ इनामी कूपन दिया जा रहा है। इसका एक हिस्सा ड्रॉप बॉक्स में डाला जा रहा है जिसे 9 दिसम्बर को निकाला जायेगा।
उन्होंने बताया की 3 ऑल्टो कारों के अतिरिक्त 20 LED, 20 रेफ़्रिजरेटर, 20 वाशिंग मशीन और 20 स्मार्ट वॉच पहले ही स्क्रैच एंड विन योजना के तहत ग्राहकों को वितरित की जा चुकी हैं।
वर्मा ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय वर्मा ने बताया कि गंज बाजार के रामलीला ग्राउंड में होने वाले इस कार्यक्रम में ग्राहकों के साथ ही अन्य कोई भी शख्स यदि सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, गजल, सोलो डांस, मिमिक्री या कोई भी अन्य कला को प्रदर्शित करने के लिए स्वेच्छा से भाग लेना चाहता है तो वर्मा ज्वैलर्स में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्हें भी इस कार्यक्रम में ग्राहकों के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा।
गौर हो कि वर्मा ज्वैलर्स सोलन के इस शोरूम में हर वर्ग के लिए करीब 3000 वैरायटी के आभूषणों की विस्तृत रेंज मौजूद है। जिसमें लेटेस्ट, ट्रेंडी और एंटीक ज्वेलरी उपलब्ध है। दूर दराज से खरीददारी करने आने वालों के लिए शोरूम तक आने-जाने, ठहरने व पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि हिमाचल प्रदेश के वह ग्राहक जो अब तक इस ऑफर का लाभ नहीं ले पाए, उनके लिए ही यह सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। इच्छुक ग्राहक ‘वर्मा ज्वैलर्स से खरीदारी कर 9 दिसम्बर तक दिवाली ऑफर का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।
वर्मा ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक श्री अक्षय वर्मा ने बताया कि लेटेस्ट और लाईट ज्वैलरी की लांच की गई नई रेंज का भी भरपूर लाभ उठाएं और साथ ही ईनाम भी पाएं।