जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के बाहर सोमवार को उस वक्त वाहनों की लंबी कतार सड़कों पर लग गई, जब एक शराबी नशे में धुत होकर सड़क के बीचों-बीच लेट गया। काफी देर तक शराबी व्यक्ति सड़क के किनारे लेटा रहा, लेकिन एकाएक उठा और सड़क के बीचों-बीच वाहनों को रोकने में लग गया।
हालांकि छोटे वाहन शराबी के दाएं या बाएं होकर लगातार निकलते जा रहे थे, लेकिन बस चालकों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा। बसों के कंडक्टर और यात्रियों ने भी उसे काफी देर तक समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा।
मजेदार बात यह रही कि बस चालक के स्टेरिंग घुमाते ही वह दिशा बदल कर बस को रोकने के लिए दूसरी जगह जाकर बैठ जाता था। काफी देर तक चली कहना-कहने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने शराबी को उठाकर सड़क से एक किनारे बिठाया। जिसके बाद यातायात को सुचारू किया जा सका।